Go Back

यदि आप बाजार में मिलने वाली पूरीयों को खाकर तंग आ गए हैं तो आज इस puri banane ki recipe के माध्यम से घर पर स्वादिष्ट और मुलायम पूरी बनाकर देखें।कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके मुलायम, स्वादिष्ट और फूली हुई पूरियां बना सकते हैं जिसे आप अपने परिवार और घर में आए मेहमानों के स्वागत में serve कर सकते हैं।तो चलिए तैयार हो जाइए स्वादिष्ट और फूली हुई  aate ki puri बनाने के लिए।
Prep Time 5 minutes
Cook Time 10 minutes
rest time 5 minutes
Total Time 20 minutes
Calories 500 kcal

Ingredients
  

आवश्यक सामग्री (Ingredients For Poori Recipe)

  • 2 कप गेहूं का आटा
  • 1 tsp नमक
  • 1 tsp अजवाइन
  • 2 tbsp घी
  • 1 कप पानी
  • तलने के लिए तेल आवश्यकता अनुसार

Instructions
 

पूरी बनाने की वि​धि

  • एक बड़े बाउल में, गेहूं का आटा निकाल ले।अब आटे में अजवाइन, घी और नमक को अच्छी तरह से मिलाएं।
  • तैयार आटे के मिश्रण में धीरे-धीरे पानी मिलाते हुए आटा गूंथ लें। आटे को 5 से 10 मिनट तक अच्छी तरह गूंथ लें ताकि वह नरम और मुलायम हो जाए।
  • गूथे हुए आटे को गीले कपड़े से ढककर 10-15 मिनट के लिए रख दें।
  • 10-15 मिनट के बाद, इसे छोटी-छोटी नींबू के बराबर गोलियां बना ले।
  • एक रोलिंग पिन {बेलन} का उपयोग करके इसे बेले ले। पूरी लगभग 3-4 इंच की होनी चाहिए।
  • मध्यम आंच पर एक गहरे फ्राइंग पैन या कड़ाही में तेल गरम करें।
  • तेल के गरम होते ही बेली हुई पूरी को सावधानी से तेल में डाल दीजिए।
  • एक कड़छी की मदद से, धीरे से पूरी को तब तक दबाएं जब तक कि यह फूल न जाए।
  • जब पूरी फूल जाए तब पूरी को पलट दें और सुनहरा भूरा होने तक फ्राई करें।
  • पूरी को तेल से निकाल लें और पेपर टॉवल पर रख दें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए।
  • बाकी की पूरियां भी इसी प्रकार बना ले।
  • तैयार पूरीयों को सब्जी, करी या हलवे के साथ गरमागरम सर्व करें।

Notes

  • आटा गूंथते समय ध्यान रखें कि यह ज्यादा सख्त या ज्यादा नरम नही होना चाहिए.
  • पूरी अच्छी तैयार करने के लिए, आटे को मसल-मसल कर चिकना होने तक गूंथे.
  • पूरी को किनारे से बेलें तो अच्छी बेली जायेंगी. एक जैसी पूरी बेलें. पूरी कहीं से मोटी या कहीं से पतली बेली जाए तो अच्छे से नहीं फूलती.
  • पूरी तलने के लिए घी या तेल अच्छा गरम होना चाहिए.